धाएं सी आवाज़ के साथ एक गोली तमंचे से निकली और दिमाग का धुआं करते हुए रफूचक्कर हो गयी। इस घातक वार के बाद भी जनाब ज़िंदा तोह थे ही। बेदम सी आवाज़ में उन्होंने पूछा, “आख़िर इस मर्ज़ का नाम क्या है?” बम के गोले सी गरजती हुई एक और आवाज़ ने फ़रमाया, “महाशय, यह ज़िन्दगी है। इसकी न कोई दवा है, न कोई इलाज। अब तोह आप बस दुआ की ही ख्वाहिश कीजिये।” आज कल हुज़ूर दरगाह के रास्ते में एक कोने में पड़े रहते हैं। वह लोगों से दुआ की भीख मांगते हैं, और लोग उन्हें फ़कीर समझ दो-चार पैसे देते हुए आगे बढ़ जाते हैं। कल शाम बाज़ार में मुझे मोहतरमा दिखीं थीं। ईद का मौका था और वोह कुछ सहेलिओं के साथ सेवईं नौश फ़रमा रहीं थीं। हमने भी उनके पीछे-पीछे अपने होंठ मीठे कर लिए। भाईसाहब, आपको क्या बताऊँ! क्या लाजवाब सेवईं थी। अली अहमद की दुकान का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। आह, पर मैं कुछ कह रहा था। हाँ, तोह मोहतरमा और उनकी सखियों को अपना आदाब अर्ज़ कर मैं दरगाह की तरफ़ बढ़ चला। रस्ते में मियाँ भी मिल गए। हालत देखने लायक थी। पर ईद के दिन उनका भी कुछ हक़ बनता था। मैंने कहा, “मियाँ वैसे तोह मैं उपरवाले में कुछ ख़ास यकीन नहीं करता, पर आपको देख कर तीन-चार बार मैंने भी सिफ़ारिश कर दी है। उन्मीद है की शाम रहते गडरिया वापिस ज़रूर आएगा।” यह सुनकर जनाब हाथ जोड़ कर मेरे पैरों में गिर पड़े और पागलों के माफ़िक ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। मैंने अपनी जान छुड़ाई और दरगाह की ओर हो लिया। उस शाम उनके के नाम की एक मन्नत मैंने भी खिड़की पर बाँध दी। शायद कोई तीर निशाने पे लग जाए।
Tuesday, February 19, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
That was a WOW! piece...to be honest I had no intentions of reading anything but the entire layout of your blog and that piece...I just couldn't take my eyes off !
ReplyDeleteHey! my name is Pragya :D
Very well :) Thank you, Pragya.
DeleteAdd me on Gtalk... :)
DeleteBut why?
DeleteBecause I don't find you interesting & I don't want to know you more. Obvious, isn't it ?!! LOL
DeleteI am not a big fan of chatting online. Not now anyway.
DeleteHey I have decided to narrate this monolouge of yours in my voice on my fresher's day party,they said everyone has to do or perform something and since I can't write well or sing or dance well, I am gonna do a narration of these lines. Just thought to let you know1
ReplyDeleteWow. I don't even know what to say. All I can do is hope that these lines serve you well : )
Delete